चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा - CGKIRAN

चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा

 


चुनाव आयोग द्वारा 6 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूची का प्रकाशन अब नई तिथियों पर होगा. जिन 6 राज्यों के लिए आयोग ने SIR की तारीख को बढ़ाया है, उसमें उत्तर प्रदेश के लिए 14 दिन समयसीमा बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार के लिए भी तारीखें बढ़ाई गई हैं. पश्चिम बंगाल के लिए तारीख नहीं बढ़ाई गई. इससे पहले आयोग केरल के लिए पहले ही डेट बढ़ा चुका है. गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां लगातार चुनाव आयोग पर SIR की समयसीमा को लेकर सवाल उठा रही थीं. विपक्षी दलों ने आयोग पर अव्यवहारिक समय सीमा लागू करने का आरोप लगाया था.

संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है:

तमिलनाडु: नामांकन 14 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 19 दिसंबर कोगुजरात: नामांकन 14 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 19 दिसंबर कोमध्य प्रदेश: नामांकन 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर कोछत्तीसगढ़: नामांकन 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर कोअंडमान एवं निकोबार: नामांकन 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर कोउत्तर प्रदेश: नामांकन 26 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 31 दिसंबर को

पहले यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन अब समय सीमा बढ़ा दी गई है. आयोग ने बताया कि गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में नामांकन आज यानी 11 दिसंबर को समाप्त हो गया है. इन राज्यों की ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी. जबकि केरल के लिए कार्यक्रम पहले ही तय किया गया था. वहां नामांकन 18 दिसंबर तक होगा और ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

वोटर्स से अपील

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि जिनका नाम सूची में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं. यह काम ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या BLO के माध्यम से किया जा सकता है. अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित होगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads