रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू, डॉ. संजीव शुक्ला बने पहले आयुक्त - CGKIRAN

रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू, डॉ. संजीव शुक्ला बने पहले आयुक्त

 


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी 2026 से पहली बार पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो रही है रायपुर को पहली बार पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम मिला है. संजीव शुक्ला रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले वे बिलासपुर रेंज के आईजी के पद पर पदस्थ थे. गृह विभाग ने इसके साथ 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जिसमें राम गोपाल गर्ग और अभिषेक शांडिल्य की नई नियुक्तियां शामिल हैं.

रायपुर में रह चुके हैं संजीव शुक्ला

संजीव शुक्ला पूर्व में रायपुर के एसपी रह चुके हैं और स्थानीय अनुभव व मजबूत प्रशासनिक नेटवर्क के लिए जाने जाते हैं। हालांकि वे जनवरी 2027 में सेवानिवृत्त होंगे, जिससे उन्हें करीब 11 माह का कार्यकाल मिलेगा।

गृह विभाग ने जारी किया तबादला आदेश

पुलिस आयुक्त की नियुक्ति के साथ ही गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश भी जारी कर दिया है. प्रशासनिक दृष्टि से इसे राज्य की पुलिस व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. तबादला आदेश के तहत दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग को अब बिलासपुर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है. वे संजीव शुक्ला की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं अभिषेक शांडिल्य को दुर्ग रेंज का नया आईजी बनाया गया है. प्रशासनिक हलकों में इस बदलाव को रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है. 

रायपुर कमिश्नरी में डीसीपी की तैनाती

कमिश्नरी प्रणाली के तहत रायपुर नगरीय क्षेत्र में पुलिस उपायुक्तों की नियुक्ति भी की गई है।

उमेश प्रसाद गुप्ता (IPS-2020) को पुलिस उपायुक्त (मध्य), रायपुर नगरीय, संदीप पटेल (IPS-2020) को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), रायपुर नगरीय और मयंक गुर्जर (IPS-2020) को पुलिस उपायुक्त (उत्तर), रायपुर नगरीय बनाया गया है।  इसके अलावा विकास कुमार (IPS-2020) को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल), रायपुर नगरीय और राजनाला स्मृतिक (IPS-2020) को पुलिस उपायुक्त (क्राइम एवं साइबर), रायपुर नगरीय नियुक्त किया गया है।

श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर से हटाकर पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण बनाया गया है। वहीं इंदु अग्रवाल (IPS-2022), नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर को पुलिस सहायक आयुक्त, आजाद चौक, रायपुर नगरीय पदस्थ किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads