खेल स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन निर्माण करने का सुखद माध्यम : परमेश्वर गोरे
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय पाल सर ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री के. के. पॉल सर ,एवं खेल प्रभारी श्री प्रकाश एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के अधिष्ठाता श्री परमेश्वर गोरे एवं साथ ही साथ कॉलेज के सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ एवं साथ ही साथ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों इन सभी का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को उत्साह वर्धन किया खेलों के महत्व पर अपना बिंदु रखें एवं इसके पश्चात श्री के. के. पाल सर ने विभिन्न बच्चों को समय प्रबंधन सामूहिक भावना आदि विषयों पर चर्चा करते हुए कॉलेज के अधिष्ठाता श्री गोरे ने बच्चों को खेलों के महत्व पर मुख्य बिंदु जैसे शारीरिक स्वास्थ्य सामूहिक भावना राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहचान एवं स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन निर्माण करने का सशक्त उपाय बताएं कॉलेज का जीवन केवल किताबी ज्ञान और डिग्रियां प्राप्त करने का ही नहीं बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का भी समय होता है एवं इसके पश्चात 1st 2nd एवं 3rd Year के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल कार्यक्रम जैसे -- खो -खो ,कबड्डी ,वालीबाल, जैसे कार्यक्रमों में अपना उत्साहवर्धन किया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
साथ ही साथ इस खेल कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. प्रीति टोप्पो ने भी सभी बच्चों को सराहना किया । तथा उपस्थित शिक्षक डॉ. खिरोमणी नाग डॉ. माधुरी सिंह डॉ. ललित कुमार वर्मा एवं सौरभ सिन्हा एवं सुश्री प्रेमलता एवं कॉलेज के सभी नॉन टीचिंग स्टाफ आदि उपस्थित थे।
