एक ही वार्ड से छह महिला उम्मीदवार, सशक्तिकरण की पेश कर रही हैं मिशाल - CGKIRAN

एक ही वार्ड से छह महिला उम्मीदवार, सशक्तिकरण की पेश कर रही हैं मिशाल


बलरामपुर रामानुजगंज महिला सशक्तिकरण का मिसाल रामानुजगंज का वार्ड क्रमांक 13 पेश कर रहा है जहां से 6 महिला उम्मीदवार अपना किस्मत पार्षद पद के लिए आजमा रही है। गौरतलब है वार्ड क्रमांक 13 नगर के सबसे पिछड़े वार्डों में माना जाता है एवं यहां बड़ी आबादी गरीब तपके के लोगों की है जिनके जरूरत के मुताबिक घोषणा पत्र महिला पार्षद के प्रत्याशियों के द्वारा बनाया गया है यह देखने वाली बात होगी कि किसकी बात सबसे अधिक मतदाताओं को जचती है। जहां भाजपा के द्वारा अधिवक्ता मनीता शर्मा को अपना कैंडिडेट बनाया है वहीं कांग्रेस के द्वारा भी गणित विषय से स्नाकोत्तर पुष्पा श्रीवास को प्रत्याशी बनाया है वहीं निर्दलीय के रूप में पूजा कुमारी, फरहा खातून, आरती देवी, सुजाता केसरी है सबके अपने-अपने दावे हैं यहां जनता किस पर विश्वास करती है वह तो 15 फरवरी को ही पता चल सकेगा बरहाल यहां कांटे की टक्कर नजर आ रही है।

महिला प्रत्याशियों की सबसे खास बात यह है कि किसी भी महिला प्रत्याशी के द्वारा एक दूसरे की विरुद्ध आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है बल्कि मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है सभी के द्वारा वार्ड में घूम-घूम कर मुद्दे तैयार किए गए हैं जिसे वह पंपलेट के माध्यम से भी घर-घर तक पहुंचा रहे हैं।

रामानुजगंज नगर पालिका परिषद के पार्षद पद का सबसे रोचक चुनाव वार्ड क्रमांक 13 में नजर आ रहा है जहां सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है नगर के अधिकांश वार्डो में दो ही प्रत्याशी हैं कहीं-कहीं तीन है परंतु वार्ड क्रमांक 13 में 6 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुनावी रंग भर दिया है।

पतियों पर नहीं है निर्भर खुद संभाल रही है कमान

पार्षद की महिला प्रत्याशियों में अधिवक्ता सहित गृहणी है यहां के चुनाव की सबसे खास बात यह है कि  कि महिलाएं अपने पतियों पर निर्भर नहीं है बल्कि महिलाओं की टोली बनाकर खुद वार्डो का भ्रमण कर रही है महिला सशक्तिकरण की जो मिसाल है। महिलाओं का आत्मविश्वास एवं बोलने की कला देखते बन रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads