युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में टोसन कुमार साहू ने लिया भाग
रायपुर। नागरिकों को आपदा के समय सुरक्षित रखने एवं समाज में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नगर सेना कार्यालय, रायपुर में आयोजित 7 दिवसीय “युवा आपदा मित्र” प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में युवाओं को आपदा से पहले, आपदा के दौरान तथा आपदा के बाद लोगों की सुरक्षा और सहायता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टोसन कुमार साहू, शोधार्थी (Ph.D), कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV), रायपुर ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं की पहचान, आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव कार्य, भीड़ प्रबंधन तथा जन-जागरूकता के विभिन्न तरीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपदा मित्र के रूप में तैयार करना था, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के साथ मिलकर आम नागरिकों की जान-माल की रक्षा कर सकें। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि किस प्रकार आपदा से पहले लोगों को सतर्क किया जाए, आपदा के समय घबराए बिना सही निर्णय लेकर राहत कार्य किया जाए तथा आपदा के बाद पुनर्वास और सहयोग की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागियों ने समाज सेवा की भावना के साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
