छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. छत्तीसगढ़ में दिसंबर की शुरुआत ठंड और बारिश के मेल के साथ हो रही है। ऊपरी वायुमंडल में नमी बढ़ने के कारण रविवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। दिन में ठंडी हवा और बादलों के कारण तापमान में गिरावट बनी रही, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 1-3°C तक गिरने की संभावना है. प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और दुर्ग सबसे गर्म तथा अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. कहीं भी वर्षा या कोई सक्रिय मौसम सिस्टम नहीं दर्ज किया गया. 5 दिसंबर को रायपुर में धुंध छाए रहने और तापमान 28°C व 13°C रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंडी हवा के असर से रात और सुबह के तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. इसके बाद आने वाले दिनों में मौसम लगभग स्थिर रहेगा. वहीं रायपुर शहर में 5 दिसंबर को घनी धुंध छाए रहने का अनुमान है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकता है.
दिसंबर की दस्तक के साथ मौसम पलटा...! कड़ाके की ठंड के बीच ठिठुरन और बढ़ेगी
Friday, December 5, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. छत्तीसगढ़ में दिसंबर की शुरुआत ठंड और बारिश के मेल के साथ हो रही है। ऊपरी वायुमंडल में नमी बढ़ने के कारण रविवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। दिन में ठंडी हवा और बादलों के कारण तापमान में गिरावट बनी रही, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 1-3°C तक गिरने की संभावना है. प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और दुर्ग सबसे गर्म तथा अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. कहीं भी वर्षा या कोई सक्रिय मौसम सिस्टम नहीं दर्ज किया गया. 5 दिसंबर को रायपुर में धुंध छाए रहने और तापमान 28°C व 13°C रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंडी हवा के असर से रात और सुबह के तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी. इसके बाद आने वाले दिनों में मौसम लगभग स्थिर रहेगा. वहीं रायपुर शहर में 5 दिसंबर को घनी धुंध छाए रहने का अनुमान है, जो दृश्यता को प्रभावित कर सकता है.
अगले 48 घंटे में और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1–3°C की गिरावट होगी. इसके बाद किसी खास परिवर्तन की संभावना नहीं है.
Previous article
Next article
