किसके सिर सजेगा ‘दिल्ली का ताज’? आज आएगा जनता का फैसला
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों का निर्णायक दिन आ गया है. आज यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किस पार्टी की बनने वाली है. यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस के बीच है. लोगों ने 5 फरवरी को अपना जनादेश दे दिया है और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद है. सभी ईवीएम 19 जगहों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. इन्हीं 19 जगहों पर वोटों की गिनती भी होगी.
सबसे पहले मतपत्र की पेटियां खुलेंगी यानी सरकारी कर्मचारियों और जिन बुजुर्गों और दिव्यांगों ने वोटिंग के दिन से पहले ही बैलेट पेपर के जरिए वोट दिए थे, उनके वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें लगभग आधे से एक घंटा लगेगा. इसके ठीक बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगी.
60.54 प्रतिशत हुआ मतदान
भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने वोट डाले. मतदान करने वाले मतदाताओं में 50.42 लाख पुरुष थे, जबकि 44.08 लाख महिलाएं थीं. इसके अलावा, 403 थर्ड-जेंडर मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया.
क्या कहता है एग्जिट पोल?
कई एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आप पर भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की है, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त नहीं मिलने का अनुमान है. हालांकि, दो एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी की है, और कई ने उनके बीच कड़ी टक्कर दिखाई है, जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है.
