छत्तीसगढ़ की नगर निकायों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव, मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ की नगर निकायों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव, मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह


छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के साथ शहर सरकार के लिए जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.मंगलवार को 173 नगर निकायों के लिए वोटिंग हुई. इसमें 10 नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ.  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इस दौरान प्रदेश भर की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 112 नगर पंचायतों समेत 171 नगरीय निकायों में जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनने के मतदान किया है. इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ने ईवीएम में बंद कर दिया है. अब 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चला है कि कहां किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा और किसे पांच वर्ष और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ में शहरी सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह 8:00 बजे से वोटिंग शुरू शुरू हुई. हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर उससे पहले ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग चुकी थी. सुबह आठ बजे से शाम 5:00 तक हुई इस वोटिंग में दिनभर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ती रही. इस दौरान एक साल की बच्ची को गोद में लिए महिला से लेकर 80 साल की बुजुर्ग महिला भी मतदान केंद्र पर देखी गई.

गरियाबंद जिले में सबसे ज्यादा 84.65%  मतदान

गरियाबंद में सबसे ज्यादा 84.65%  मतदान हुआ. इसके बाद बस्तार संभाग के कांकेर में  81.13% मतदान हुआ. वहीं, कांडा गांव में 72.30 प्रतिशत, महासमुंद में 70.48%, जशपुरनगर में 71.40 प्रतिशत,  दुर्ग में 67.96 प्रतिशत, राजनांदगांव में 75.82% , धमतरी जिले में   76.10% मतदान हुआ. 

दुर्ग में 67.96 प्रतिशत हुआ मतदान

नगर पालिक निगम दुर्ग : 63.78 प्रतिशतनगर पालिक निगम भिलाई :- 56.93 प्रतिशतनगर पालिक निगम रिसाली :- 69.03 प्रतिशतनगर पालिक निगम भिलाई, चरोदा :- 76.77 प्रतिशतनगर पालिका परिषद, कुम्हारी :- 78.32 प्रतिशतनगर पालिका परिषद, अहिवारा :- 75.49 प्रतिशतनगर पालिका परिषद, अमलेश्वर :- 79.90 प्रतिशतनगर पंचायत, पाटन :- 87.34 प्रतिशतनगर पंचायत, उतई :- 85.81 प्रतिशतनगर पंचायत, धमधा :- 83.33 प्रतिशत

दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना

 निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई. यहां के अरनपुर क्षेत्र के जागरगुंडा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में सीआरपीएफ के प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि कमलपोस्ट कैम्प से आसपास क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन, नक्सल गस्त सर्च अभियान चल रहा था. इस दौरान आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक घायल हो गया.

धमतरी में मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

धमतरी के बाजारापारा बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे मतदाता कुंज बिहारी देव को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धमतरी कलेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है।

महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका

प्रदेश के 33 जिलों के 14 नगर निगमों में से दस अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में चुनाव के लिए रविवार की देर रात चुनाव प्रचार थम गया था। सोमवार को पूरे दिन प्रत्याशियों और समर्थकों ने डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया। चुनाव में महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी।

बीजेपी नेताओं ने किए जीत के दावे

 प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जनता 13 महीने के कार्य पर मुहर लगाएगी. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के नगरीय निकाय में बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने बिलासपुर में वोटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी की जीत के दावे किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वोट डाले. उन्होंने प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव की बात कही और बीजेपी की जीत का दावा किया.भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चांगोरभाटा में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की 15 साल पुरानी सत्ता के निगम से खात्मे की बात कही. रायपुर के सासंद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है.मंत्री लखन लाल देवांगन ने बीजेपी के पक्ष में माहौल होने की बात कही.

कांग्रेस के नेताओं ने भी ठोकी ताल

 निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने भी ताल ठोंकी है. रायपुर में मेयर पद की प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने ब्राह्मण पारा वार्ड में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि मुझे जनता पर पूरा भरोसा है. मेयर पद पर कांग्रेस की जीत होगी. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है. जयसिंह अग्रवाल ने दावा किया कि पूरे क्षेत्र में मतदाता कांग्रेस को लेकर उत्साहित है. राजनांदगांव शहर के दिग्विजय कॉलेज के वोटिंग सेंटर में कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी ने वोटिंग की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा किया.

रायपुर नगर निगम: भाजपा की मीनल चौबे और कांग्रेस की दीप्ति दुबे के बीच जंग

राजनांदगांव नगर निगम: भाजपा के मधुसूदन यादव और कांग्रेस के निखिल द्विवेदी के बीच टक्कर

अंबिकापुर नगर निगम:कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की और भाजपा की मंजूषा भगत में मुकाबला

कोरबा नगर निगम: बीजेपी की संजू देवी राजपूत Vs कांग्रेस की उषा तिवारी

दुर्ग नगर निगम: बीजेपी की अलका बाघमार और कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू में सियासी फाइट

जगदलपुर नगर निगम: बीजेपी के संजय पांडेय और कांग्रेस के मलकीत सिंह में टक्कर

रायगढ़ नगर निगम: बीजेपी के जीवर्धन चौहान और कांग्रेस की जानकी काटजू में मुकाबला

धमतरी नगर निगम: बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा Vs विजय गोलछा

बिलासपुर नगर निगम: बीजेपी की पूजा विधानी Vs कांग्रेस के प्रमोद नायक

चिरमिरी नगर निगम: बीजेपी के रामनरेश राय VS कांग्रेस के विनय जायसवाल

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads