बीजेपी-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी आमने-सामने, एक दूसरे को देंगे टक्कर, चार बजे तक गरियाबंद में पड़े सबसे ज्यादा वोट - CGKIRAN

बीजेपी-कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी आमने-सामने, एक दूसरे को देंगे टक्कर, चार बजे तक गरियाबंद में पड़े सबसे ज्यादा वोट

 


छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में आज मतदान हो रहे हैं। इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर धमतरी, राजनांदगांव, रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं। सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है। जनता आज बीजेपी और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देगी। वहीं सभी नगर निगमों के मेयर प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशी और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों का भी जनता फैसला करेगी। मेयर के लिये बीजेपी-कांग्रेस से नौ महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। भाजपा ने जहां पांच महिलाओं को महापौर की टिकट दी है तो वहीं कांग्रेस ने चार महिलाओं को महापौर प्रत्याशी बनाया है।  छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने का समय नजदीक है. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर अभी लाइनें लगी हुई हैं. कई जिलों का चार बजे तक के मतदान का डेटा आ गया है. हालांकि फाइनल मतदान का प्रतिशत आने में समय लगेगा.

दस नगर निगमों में आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस के ये मेयर प्रत्याशी 

रायपुर नगर निगम से बीजेपी की मीनल चौबे के सामने कांग्रेस की दिप्ती प्रमोद दुबे

दुर्ग नगर निगम से बीजेपी की अलका बाघमार के सामने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू

बिलासपुर नगर निगम से बीजेपी की पूजा विधानी के सामने कांग्रेस के प्रमोद नायक 

अंबिकापुर नगर निगम से बीजेपी की मंजूषा भगत के सामने कांग्रेस के अजय तिर्की

राजनांदगांव नगर निगम से बीजेपी के मधुसूदन यादव के सामने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी

धमतरी नगर निगम से बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा के सामने कांग्रेस के विजय गोलछा

जगदलपुर  नगर निगम से बीजेपी के संजय पांडे के सामने कांग्रेस के मलकीत सिंह गेंदू 

रायगढ़  नगर निगम से बीजेपी के जयवर्धन चौहान के सामने कांग्रेस के जानकी काटजू 

कोरबा  नगर निगम से बीजेपी के संजू देवी राजपूत के सामने कांग्रेस की उषा तिवारी 

चिरमिरी नगर निगम से बीजेपी के राम नरेश राय के सामने कांग्रेस के विनय जायसवाल

बीजेपी की महिला महापौर प्रत्याशी

रायपुर से मीनल चौबे- सामान्य

दुर्ग से अलका बाघमार- अपिव 

कोरबा से संजू देवी राजपूत- सामान्य 

अंबिकापुर से मंजूषा भगत- अजजा

बिलासपुर से पूजा विधानी- अपिव 

कांग्रेस की महिला महापौर प्रत्याशी

रायगढ़  से  जानकी काटजू- अजा 

कोरबा से उषा तिवारी- सामान्य 

दुर्ग  से  प्रेमलता पोषण साहू - सामान्य 

रायपुर से दीप्ती प्रमोद दुबे- सामान्य

इन नगर निगम में हो रहे चुनाव

गरियाबंद जिले में चार बजे तक कुल 79.54 प्रतिशत मतदान

गरियाबंद- 75.29 प्रतिशत

राजिम- 75.14 प्रतिशत

फिंगेश्वर- 77.95 प्रतिशत

छुरा- 76.09 प्रतिशत 

कोपरा- 85.21 प्रतिशत

देवभोग- 87.56 प्रतिशत

कांकेर में 4 बजे तक 77.27% हुआ मतदान

नगरपालिका परिषद कांकेर- 74.40%

नगर पंचायत चारामा- 86.55%

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर- 75.74%

नगर पंचायत अंतागढ़- 79.47%

नगर पंचायत पखांजूर- 76.04%


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads