द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पत्‍नी संग मॉल पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय - CGKIRAN

द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पत्‍नी संग मॉल पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

एकता कपूर और अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी थीं मौजूद

 


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्नी कौशल्या देवी साय और परिवार के सदस्यों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे. उनके साथ छत्तीसगढ़ कैबिनट के मंत्री भी फिल्म देखने पहुंचे. इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सच्चाई दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर मौजूद रही. सीएम साय ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने के बाद इसकी काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है. यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन हादसे पर आधारित है, जिसे मुख्यमंत्री ने इतिहास के एक दुखद सत्य को उजागर करने के रूप में सराहा। उन्होंने फिल्म को राज्य में टैक्स-फ्री करने की घोषणा की और परिवारों से इसे देखने की अपील की

मुख्यमंत्री साय ने इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा, "यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का एक बेहतरीन और प्रभावशाली प्रयास है।" उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।

परिवार के साथ देखें यह फिल्म: सीएम साय

मुख्यमंत्री ने दर्शकों से अपील की, "मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखें। यह नई पीढ़ी के लिए हमारे इतिहास की इस दुखद घटना को जानने का एक अहम मौका है। अतीत का अध्ययन हमें न केवल वर्तमान को समझने में मदद करता है, बल्कि भविष्य के लिए भी बेहतर दिशा-निर्देश देता है।" उन्होंने कहा कि यह फिल्म न केवल एक दर्दनाक घटना को बल्कि उसे संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है, जो दर्शकों को गहरी सोच में डालती है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद थे और उन्होंने फिल्म का लुत्फ उठाया।

बतादें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर चुकी है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। बतादें कि मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे ट्रैक्स मुक्त कर दिया है।

टैक्स फ्री किया जाना गलत : सुशील आनंद

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किए जाने का विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वसूले जा रहे टैक्स की राशि पर लोगों का अधिकार होता है। राज्य सरकारें इतिहास के घटनाक्रम, सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों को टैक्स में छूट देती रही है। द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में टैक्स छूट देने का कारण क्या है, सरकार स्पष्ट करे।

भाजपा सरकार ने चाटुकारिता में बिना किसी आधार के फिल्म को टैक्स फ्री किया है, जो गलत है। फिल्म बनाकर या एक फिल्म की पटकथा अपनी सुविधा के अनुसार लिखवा कर इतिहास की सच्चाई नहीं झुठलाई जा सकती है। साबरमती फिल्म गुजरात के गोधरा कांड को आधार बनाकर बनाने का दावा किया जा रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads