विश्व मृदा दिवस -- स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी - CGKIRAN

विश्व मृदा दिवस -- स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी


उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र रामानुजगंज के अधिष्ठाता श्री परमेश्वर गोरे के सफल मार्गदर्शन में दिनांक 5 दिसंबर 2025 को विश्व मृदा दिवस 2025 बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया ।

 महाविद्यालय के अध्यक्षता श्री गौर ने स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मिट्टी विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान  दिया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य संरक्षण कृषि/उद्यानिकी की स्थिरता और किसानों की आय वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है उन्होंने छात्रों से अपील की कि वह मृदा परीक्षण जैविक खाद जल संरक्षण तकनीक और वैज्ञानिक भूमि प्रबंधन को अपने में सक्रिय  भूमिका निभाए ।एवं इस संबंध में महाविद्यालय के डॉ. ललित कुमार वर्मा सब्जी विज्ञान विशेषज्ञ ने मृदा पोषक तत्व प्रबंधन सुक्ष्म जीव की भूमिका तथा कंपोस्ट बनाने की तकनीक पर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक डॉ प्रीति टोप्पो डॉ. खिरोमणी  नाग श्री सौरभ सिंह एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सभी ने भविष्य की पढ़ियो के लिए मृदा संरक्षण का संकल्प लिया यह कार्यक्रम मृदा की महत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सफल रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads