दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, 3 खिलाड़ियों ने लगाए शतक - CGKIRAN

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया, 3 खिलाड़ियों ने लगाए शतक


दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 359 रनों के लक्ष्य का पीछा 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर टारगेट को 4 बॉल बाकी रहते हुए हासिल कर लिया.

इस मैच में भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने शतक लगाया. तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐडन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली. मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए एडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ये भारत के खिलाफ रनों का पीछा करते हुे सबसे बड़ा हासिल किया हुआ ज्वाइंट स्कोर बन गया है. इससे पहले 2019 में मोहाली में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने इतने रनों का पीछा किया था. अब दक्षिण अफ्रीका ने ये कर दिखाया है. ये अफ्रीका की रनों का पीछा करते हुए तीसरी सबसे सफल जीत है.

दक्षिण अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 98 बॉल में 10 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 110 रनों पारी खेली और अफ्रीका के लिए जीत की नवी रखी, लेकिन उन्हें हर्षित राणा ने रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कर दिया. टीम के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने 68, डेवाल्ड ब्रेविस ने 54, टॉनी डी जोरजी ने 17 (रिटायर्ड हर्ट), मार्को जेनसन 2, कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 29 और केशव महाराज ने नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2, जबकि हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया.

रुतुराज और विराट कोहली ने लगाए शतक

इससे पहले भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की थी. ये दोनों 9.4 ओवर तक 62 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ ने 77 बॉल में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे कर वनडे में मेडन सेंचुरी लगाई. गायकवाड़ ने 83 बॉल में 105 रनों की पारी खेली.

तो वहीं विराट कोहली भी अपना शतक पूरा किया. कोहली ने 90 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 100 रन पूरे किए. उन्होंने 93 बॉल में 102 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपना 53वां शतक लगाया. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने 43 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 66 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में मार्को जानसेन ने 2 चटकाए, जबकि नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट लिया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads