कौन जीतेगा सत्ता की जंग, बीजेपी -कांग्रेस दोनों के अपने अपने दावे... !, कल 14 टेबलों पर 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती - CGKIRAN

कौन जीतेगा सत्ता की जंग, बीजेपी -कांग्रेस दोनों के अपने अपने दावे... !, कल 14 टेबलों पर 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती


 रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर के लिए उपचुनाव हो चुके हैं.  उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर यानी शनिवार को होगी. अब मतगणना की बारी है. इस बीच दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि जनता का फैसला किसके पक्ष में आया है?  लेकिन, इससे पहले भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी  ने जीत का दावा कर दिया है. उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने विकास को अपना मुख्य मुद्दा बनाया और  जनता ने भी विकास कार्यों के आधार पर मतदान किया है. सोना ने कहा कि रायपुर के पूर्व मेयर रहते हुए हमने शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए थे. "मैंने अपने मेयर के कार्यकाल में रायपुर के विकास के लिए जो काम किए, उनका असर आज भी दिखाई देता है. जनता ने हमारे काम को सराहा है और हमें पूरा भरोसा है कि इस बार जीत हमारी होगी."

बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस पर चुनाव में नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया. सुनील सोनी का कहना है कि कांग्रेस ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की और फेक वीडियो वायरल किए, लेकिन जनता ने सच्चाई को पहचाना और बीजेपी के साथ खड़ी रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा धर्म और जाति की राजनीति करती है, लेकिन इस बार जनता ने उनकी इन साजिशों को नकार दिया है.

रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर 2024 को सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि यह मतगणना शनिवार, 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी. मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और फिर ईव्हीएम मशीनों के वोटों की गिनती 8:30 बजे से शुरू होगी.

मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं, जहां 19 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एक अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपन्न करेंगे. साथ ही, एक डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन भी तैयार किया गया है, जहां मतगणना की जानकारी को संधारित किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का आत्मविश्वास भी है बुलंद

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भी अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि जनता ने सक्रिय और निष्क्रिय राजनीति के बीच अंतर समझते हुए मतदान किया है. उनका मानना है कि इस बार रायपुर दक्षिण का इतिहास बदलेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार युवा को मौका देने का निर्णय लिया है. मैंने अपनी पूरी ताकत जनता के बीच रहने और उनकी समस्याओं को हल करने में लगाई है.

दोनों पक्षों के दावों के बाद अब जनता के फैसले का है इंतजार

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आठ बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल की परंपरागत सीट मानी जाने वाली इस क्षेत्र में अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 211 योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर जोर देते हुए सक्रिय राजनीति को अपनी प्राथमिकता बताया.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. जनता का फैसला किसके पक्ष में जाता है, यह देखने वाली बात होगी. हालांकि, दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का कहना है कि चुनाव में जीत हो या हार, मैं जनता की सेवा करता रहूंगा. रायपुर दक्षिण का विकास मेरी प्राथमिकता है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि जनता ने विकास के लिए वोट दिया है और यह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. दोनों प्रत्याशी भले ही अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हों, लेकिन सभी की नजरें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि रायपुर दक्षिण की कमान किसके हाथ में जाएगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads