हाफ बिजली बिल योजना को कैबिनेट की मंजूरी,घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत - CGKIRAN

हाफ बिजली बिल योजना को कैबिनेट की मंजूरी,घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत


 छत्तीसगढ़ सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में रियायत देने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद राज्य की कैबिनेट ने हाफ बिजली बिल योजना को मंजूरी दे दी है। राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान राज्य में 1 दिसम्बर 2025 से लागू है, जिसके तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट से बढ़ाकर अब 200 यूनिट प्रति माह तक बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा. यह लाभ 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को भी दिया जाएगा. राज्य में 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अगले 1 साल तक 200 यूनिट तक बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. शासन के इस फैसले से प्रदेश के 6 लाख उपभोक्ताओं सीधा लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान से प्रदेश के 42 लाख उपभोक्ता को लाभ पहुंचेगा. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को मिले इसके और प्रयास किए जाएंगे.

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सरकार से मिलती है सब्सिडी

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से सब्सिडी दी जा रही है, जिसके तहत 1 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट पर 15,000 तथा 2 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के प्लांट पर 30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही. यह व्यवस्था राज्य में सौर ऊर्जा अपनाने को प्रोत्साहित करेगी और आने वाले समय में उपभोक्ताओं को हाफ बिजली से फ्री बिजली की ओर ले जाएगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads