कौन बनेगा रायपुर दक्षिण का विधायक, कल होगा भाग्य का फैसला - CGKIRAN

कौन बनेगा रायपुर दक्षिण का विधायक, कल होगा भाग्य का फैसला

 


छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी. मतगणना की प्रक्रिया इंजीनियरिंग कॉलेज, सेजबहार में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. अधिकारियों के मुताबिक, मतगणना के बाद फाइनल रिजल्ट शाम 6 बजे तक घोषित किए जा सकते हैं.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे। बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नंवबर को हुए चुनाव में 50.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. कम वोटिंग ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है. 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा  को टिकट दिया है. 

राजधानी रायपुर स्थित रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी के गढ़ के रूप में मशहूर है. रायपुर से मौजूदा सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस सीट का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यहां से इस्तीफा दे दिया था. लिहाजा यह सीट खाली हो गई थी. इस बार बीजेपी के लिए भी इस सीट को बचाना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. दरअसल, रायपुर दक्षिण उप चुनाव में महज 50.50 प्रतिशत मतदान ने सबको चौंका कर रख दिया है. जबकि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां 60.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. करीब 10 प्रतिशत मतदान कम होने से दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी के समीकरण बदल सकते हैं. 

सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा. उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में मतगणना 19 राउंड में पूरी होगी. जिस वजह से रिजल्ट आने में देरी होगी. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads