छत्तीसगढ़
छग में द्वितीय चरण के लिए भरे गए नामांकन के नाम वापसी का कल अंतिम दिवस था। निर्वाचन अधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया और 6 उम्मीदवार के 11 नामांकन को स्क्रूटनी पश्चात अस्वीकार कर दिया गया। नाम वापसी के बाद अब 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसमें 38 पुरुष और 3 महिला चुनाव मैदान में अब तक डते हुए हैं।
दूसरे चरण के मतदान के लिए मैदान में 41 प्रत्याशी
Tuesday, April 9, 2024
Edit
छग में द्वितीय चरण के लिए भरे गए नामांकन के नाम वापसी का कल अंतिम दिवस था। निर्वाचन अधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया और 6 उम्मीदवार के 11 नामांकन को स्क्रूटनी पश्चात अस्वीकार कर दिया गया। नाम वापसी के बाद अब 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिसमें 38 पुरुष और 3 महिला चुनाव मैदान में अब तक डते हुए हैं।
दूसरे चरण के नामांकन के बाद राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों व मतदाताओं की संख्या जारी की गई है। दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव में 15, महासमुंद में 17 और कांकेर में 9 उम्मीदवारों को निर्वाचन के लिए योग्य घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे और मतगणना 4 जून को होगी.
Previous article
Next article
