बस्तर में मोदी की दहाड़, बोले- गरीबी खत्म नहीं करूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा - CGKIRAN

बस्तर में मोदी की दहाड़, बोले- गरीबी खत्म नहीं करूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा


लोकसभा चुनाव अब अपने चरम पर पहुंचते जा रहा है। बड़े-बड़े नेताओं की रैली और आमसभा अब जगह-जगह होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में उतर चुके हैं. आज पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. और जमकर दहाड़ लगाई। वहीं उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया. भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई. जिसकी बदौलत आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मंच से से कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस बार भी बस्तर सहित पूरे प्रदेश के मेरे परिवारजन सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का मन बना चुके हैं। देश ने कई दशकों बाद भाजपा की स्थिर और मजबूत सरकार देखी है। हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब कल्याण रही है। आजादी के बाद दशकों तक गरीब की आवश्यकताओं को कांग्रेस की सरकारों ने नजरअंदाज किया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की, और ना ही कभी उसकी परेशानियों को नहीं समझा। कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का अर्थ समझ ही नहीं आया। बस्तर की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा, जब घर में राशन नहीं होता था तब मां पर क्या बीतती थी मुझे पता है। जब तक गरीबी खत्म नहीं करूंगा चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा, कोरोना काल में मैने कहा था मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया, गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई। मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई। आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर रैली में कहा कि मोदी के लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. मैं अपने देश को अपने परिवार को लूट से बचाने में जुटा हूं. मैं कहता हूं भ्रष्ट्राचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्ट्राचारी बचाओ. मोदी ने लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया. मोदी किसी की धमकी से डरने वाला नहीं है. आगे कहा कि मोदी आराम करने के लिए नहीं काम करने के लिए पैदा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, युवाओं पर हुए धोखे की जांच चल रही है। तब लाठी से सिर फोडऩे की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब है, सिर ऊंचा करके चलता है। धमकी से डरने वाला नहीं है मोदी, जिन्होंने गरीबों को लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करेंड़ रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं. दिल्ली से एक रुपया भेजा, पूरे 100 पैसे गरीब के खाते में जामा हो गए. जब डायरेक्ट पैसा गया तो एक भी रुपया कांग्रेस लूट नहीं पायी. अगर देश में कांग्रेस सरकार होती तो गरीबों के 34 लाख करोड़ रुपए और राजीव गांधी वाला हिसाब लगाऊं तो 28 लाख करोड़ रुपए लूट लेते. 34 लाख करोड़ में से 28 लाख करोड़ रुपए गायब हो जाते.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रूपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था. यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था. बताओं ना, वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की व्यवस्था बंद कर दिया है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- कांग्रेस की अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दी, मुफ्त राशन भी दी. जबकि दूसरे देशों में हजारों रुपये में वैक्सीन लग रहे थे, तब भारत के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाई गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी। भ्रष्टाचार से सबसे अधिक नुकसान गरीब का होता है. क्योंकि इससे गरीब का हक मारा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपए निकलता था और केवल 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते थे। यह बात मैं नहीं कह रहा हूं कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री ने ही कहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे मार लेता था। पीएम मोदी ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाते हुए कहा किकांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को मोदी ने खत्म कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। जिन कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इससे पता चलता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी सीमा को पार कर सकती है।

अपना हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के शासन में भ्रष्टाचार भारत की पहचान बन गया था। आजादी के बाद कांग्रेस ने सोचा कि उसके पास देश को लूटने का लाइसेंस है। लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस का लूट लाइसेंस रद्द कर दिया। अब उनकी दुकान बंद हो गई है तो वे मोदी को गाली देंगे या नहीं?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने विजय संकल्प रैली में कहा कि- 10 साल में जितनी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर पहुंचे, उतनी बार आजादी के बाद कोई भी प्रधानमंत्री बस्तर नहीं पहुंचा. सिंह देव ने सीएम साय की तारीफ भी की. कहा कि महज 90 दिन में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया. हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का काम साय सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- आमाबाल बस्तर दशहरा में कठोर व्रत करने वाले जोगियों का गांव हैं. पीएम नरेंद्र मोदी नवरात्रि में 9 दिन निर्जला उपवास रखते हैं.

अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति पीएम मोदी से हाथ मिलाने रहते हैं बेताब: विष्णुदेव साय

बस्तर में विजय संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि  अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब रहते हैं. पूरे विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का मान सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads