अबूझमाड़ में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लगाई चौपाल, कहा 'हिंसा छोड़ें, गांव को 'माओवाद मुक्त' बनाएं और पाएं एक करोड़ का फंड' - CGKIRAN

अबूझमाड़ में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लगाई चौपाल, कहा 'हिंसा छोड़ें, गांव को 'माओवाद मुक्त' बनाएं और पाएं एक करोड़ का फंड'

 


कभी नक्सल आतंक के लिए जाना जाने वाला अबूझमाड़ अब धीरे-धीरे बदलाव की कहानी लिख रहा है. बस्तर के घोर संवेदनशील इलाकों में विकास की नई किरण पहुंचाने के संकल्प के साथ उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा गुरुवार को सुकमा पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि बंदूक की गूंज नहीं, बल्कि खुशहाली की बयार ही बस्तर का भविष्य तय करेगी। इस दौरान उन्होंने 'नियद नेल्ला नार' योजना की समीक्षा करते हुए अच्छी जानकारी शेयर की, जिसने पूरे अंचल में चर्चा छेड़ दी है। गुरुवार को नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के सुदूर क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का दौरा रहा. जन चौपाल के माध्यम से सरकार और ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद हुआ, जो इस बात का संकेत है कि अबूझमाड़ में भरोसे की जमीन मजबूत हो रही है. विजय शर्मा ने जन चौपाल के माध्यम से गांवों में ग्राम सभा कर पंचायत स्तर पर नक्सल मुक्त प्रस्तावना प्रस्तावित करने पर बल दिया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अबूझमाड़ क्षेत्र में जमीनी हालात का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. ओरछा रेस्ट हाउस के सामने आयोजित जन चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया. जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उपमुख्यमंत्री के सामने रखी. इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर से लेकर अबूझमाड़ तक नक्सल गतिविधियों में अब भारी कमी आई है और हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने इसे सुरक्षा बलों, प्रशासन और स्थानीय जनता के संयुक्त प्रयासों का परिणाम बताया.

उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अपने क्षेत्र को नक्सल मुक्त घोषित करने हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्तावना पारित करने का निवेदन किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा, पहले जहां गांवों में डर का माहौल था, अब वहां से विकास से जुड़े आवेदन और प्रस्ताव सीधे शासन तक पहुंच रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि लोगों का विश्वास लौट रहा है और भय की दीवारें टूट रही हैं.

बस्तर के समग्र विकास का वादा

विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार अबूझमाड़ के समग्र विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में सड़क निर्माण, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और बुनियादी सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर विशेष फोकस रहेगा.

डिप्टी सीएम ने दोहराया कि सरकार का लक्ष्य बस्तर और अबूझमाड़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना है, इस दिशा में निर्णायक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं. जन चौपाल जैसे कार्यक्रमों के जरिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दूरस्थ इलाकों की आवाज सीधे शासन तक पहुंचे.

विकास के कामों में आ रही तेजी

जन चौपाल केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि अबूझमाड़ के बदलते भविष्य का प्रतीक बनकर सामने आई है. नक्सल साये से निकलकर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की यह कोशिश बताती है, अब दूरस्थ इलाकों में भी शासन की मौजूदगी मजबूत हो रही है. सरकार और जनता के बीच बढ़ता संवाद इस बात का संकेत है कि अबूझमाड़ में डर नहीं, बल्कि विकास की चर्चा होने लगी है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads