छत्तीसगढ़ में भयंकर ठंड का दौर जारी, अगले 2 दिन शीतलहर का अलर्ट - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में भयंकर ठंड का दौर जारी, अगले 2 दिन शीतलहर का अलर्ट

 


छत्तीसगढ़ में ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश के उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के एक–दो इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. सरगुजा और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में पहले ही शीतलहर का असर देखा गया है. न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं, वहीं सुबह के समय धुंध और ठंड ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.  दिसंबर के बाद जनवरी भी ठिठुरन भरी रहने वाली है. मकर संक्रांति के पहले सर्द रातों से राहत मिलने की अधिक संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा के आगमन के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक कमी हो सकती है. 

मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा जिलों में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है.  10 जनवरी को इलाकों के साथ दुर्ग में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads