कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को सर्वश्रेष्ठ राज्य का मिला पुरस्कार, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को किया गया सम्मानित - CGKIRAN

कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को सर्वश्रेष्ठ राज्य का मिला पुरस्कार, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को किया गया सम्मानित


छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्षेत्र में अहम पुरस्कार हासिल हुआ है. बेंगलुरु में आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार मिला है. राज्य को फसल बीमा योजना को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है.  छत्तीसगढ़ सरकार की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। यह पुरस्कार राज्य के किसानों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और राज्य सरकार की कृषि नीतियों की सफलता को दर्शाता है।

यह पुरस्कार बेंगलुरु, कर्नाटक में 18-19 जनवरी 2026 को आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस में दिया गया। उद्यानिकी विभाग की ओर से प्रभारी संयुक्त संचालक नीरज शाहा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना से किसानों और अन्नदाताओं को मदद मिलती है. यह एक फसल बीमा योजना है जिससे किसान प्राकृतिक आपदाओं में हुए फसल के नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. किसानों को प्राकृतिक विपत्ति, कीटों और बीमारियों से होने वाले नुकसान की सूरत में किफायती बीमा कवर मिलता है. इस योजना का मकसद किसानों को मदद पहुंचाना है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads