युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, रायपुर में 12 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन - CGKIRAN

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, रायपुर में 12 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन


राजधानी रायपुर के युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर द्वारा 12 नवम्बर 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। कैम्प में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्रा. लि., रायपुर द्वारा कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास अथवा स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12,500 से 14,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक युवक और युवतियां निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा के साथ रोजगार कार्यालय, रायपुर में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।

जिला रोजगार अधिकारी की अपील

जिला रोजगार अधिकारी, रायपुर ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और रोजगार पाने के लिए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हों।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads