छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीएम आवास की देंगे सौगात
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 13 मई को छत्तीसगढ़ दौरे की संभावना जताई गई है। अपने इस प्रवास के दौरान वे प्रदेशवासियों को तीन लाख आवासों का वितरण कर बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस दौरे की जानकारी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी।शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार की 18 लाख आवासों की गारंटी को पूरा करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह चौहान जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे और बड़ी घोषणा करेंगे
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आकस्मिक दौरे को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण कर रहे हैं, इसलिए प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी अधिकारी सक्रिय रूप से अपने कार्य में जुटे हैं और विभागवार आवेदनों को वर्गीकृत कर समाधान की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से छत्तीसगढ़ में आवास का काम हुआ है। उतना तेजी से बड़े राज्यों में नहीं हुआ है। विजय शर्मा ने कहा- 3 लाख नए आवास मिलने के बाद 2011 की सर्वे की प्रतिक्षारत सूची पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी सूचियां पूरी हो जाएंगी।डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि मोदी की एक और गारंटी पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि छत्तीसगढ़ में जिस रफ्तार से पीएम आवास के काम हुए हैं वह पूरे देश में कहीं नहीं हुए हैं।