महिला प्रधान आरक्षक ने स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब जीता - CGKIRAN

महिला प्रधान आरक्षक ने स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब जीता


इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग कॉम्पिटिशन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जो दिनांक 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक खुर्सीपार, भिलाई में आयोजित हुआ. जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. अंजू सिंह ने दो गोल्ड मेडल जीतकर स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल किया

राजनांदगांव की महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रांग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस विभाग से राकेश सिंह, सहायक सेनानी, 8वीं वाहिनी और महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह, महिला थाना राजनांदगांव द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु और वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए.

महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने स्वयं भी प्रतियोगिता में भाग लेकर सीनियर और मास्टर दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीते और स्ट्रांग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ का खिताब हासिल किया. सहायक सेनानी राकेश सिंह और अंजू सिंह पिछले 10 वर्षों से इस खेल से जुड़े हुए हैं और पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं इस खेल का अभ्यास करते हैं और जिले के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण देते हैं. उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों में से सरिता मंडावी ने 63kg वजन समूह में सिल्वर मेडल, रागिनी साहू ने 76kg वजन समूह में सिल्वर मेडल, जितेश साहू ने 66kg वजन समूह में गोल्ड मेडल, और देवांश ने 93kg वजन समूह में सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. साथ ही आदित्य साहू ने 74kg वजन समूह में बेहतर प्रदर्शन किया. इन सभी खिलाड़ियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने अपने कार्यालय में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य और खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads