सुशासन तिहार : आवेदनों के निराकरण में रायपुर अव्वल - CGKIRAN

सुशासन तिहार : आवेदनों के निराकरण में रायपुर अव्वल



मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. नगर निगम रायपुर के जोन 2 में शहीद स्मारक भवन में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आमजनों से प्राप्त सभी 3583 आवेदनों, 3420 मांगों, 163 शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया. कलेक्टर ने बताया कि रायपुर जिला आवेदनों के निराकरण के मामले में राज्य में प्रथम स्थान पर है  
समाधान शिविर में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. सुशासन तिहार के प्रथम चरण में जोन 2 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आमजनों से प्राप्त सभी 3583 आवेदनों, 3420 मांगों, 163 शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया.  

आम जनता की समस्याओं का किया जा रहा समाधान : कलेक्टर 

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का जीवंत उदाहरण है. मुख्यमंत्री साय के निर्देश और मार्गदर्शन में 08 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनना और उनका त्वरित निराकरण करना है. उन्होंने बताया कि हर वार्ड और क्षेत्रों में लगे शिविर में लगभग जिले से 3 लाख आवेदन प्राप्त किए गए. अब इन आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को जानकारी दी जा रही है. रायपुर जिला आवेदनों के निराकरण के मामले में राज्य में प्रथम स्थान पर है.

भाजपा नेताओं ने कहा – सुशासन तिहार में लोगों को मिल रहा लाभ 

शिविर में रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. सुशासन तिहार का उद्देश्य आमजनों को राहत पहुंचाना है. महापौर मीनल चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आमजनों को राहत देने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया है. सुशासन तिहार में आमजनों की समस्याओं का समाधान हो रहा है. नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में आमजनों को लाभ मिल रहा है.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads