10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी बधाई - CGKIRAN

10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी बधाई


रेजा का काम करने वाली हरवती यादव के बेटे नमन कुमार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है. नमन की उपलब्धि पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने उनके पिता अर्जुन से फोन पर चर्चा कर बेटे की उपलब्धि पर बधाई दी. श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने फोन पर चर्चा के दौरान कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है. मंत्री ने मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन के तहत दो लाख की राशि नमन को देने की बात कही. इसमें से एक लाख रुपए आगे की पढ़ाई के लिए और एक लाख रुपए स्कूटी के लिए दिया जाएगा. मंत्री देवांगन ने बताया कि मेरिट में आने वाले पंजीकृत श्रमिक के सभी बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. पिछले वर्ष मेरिट में आने वाले श्रमिकों के बच्चों को इस योजना के तहत चेक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया था.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads