आईपीएल 2025 के शुरू होने की नई तारीखों का हो गया ऐलान - CGKIRAN

आईपीएल 2025 के शुरू होने की नई तारीखों का हो गया ऐलान


भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 9 मई को बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया था. अब भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच खुशखबरी सामने आई है. दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दोबारा से आगाज होने वाला है जिसकी तारीखें भी सामने आ गई हैं.

 बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत 15 या 16 मई से होने वाली हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 1 जून को खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद बाकी बचे मैचों की मेजबानी करेंगेय आईपीएल टीमों के लिए तक नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रद्द हुआ मैच भी फिर से कराए जाने की बात सामने आई है.

बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से इसकी अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है जबकि आज बीसीसीआई की आईपीएल के भविष्य को लेकर बैठक हुई है. आईपीएल और बीसीसीआई की ओर से जल्द ही टूर्नामेंट के नए शेड्यूल की घोषणा की जाने की उम्मीद जताई जा रही है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads