परिवहन विभाग ने दिए सख्त निर्देश, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी - CGKIRAN

परिवहन विभाग ने दिए सख्त निर्देश, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी


छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए राज्य शासन की ओर से आदेश भी जारी किए गए थे. बेमेतरा  जिले के परिवहन अधिकारी की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से केंद्रीय मोटर अधिनियम का पालन करते हुए वाहन मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर किए गए सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दो फर्मों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जिला मुख्यालय से ले सकते हैं नया नंबर प्लेट

बेमेतरा जिला मुख्यालय में भी इन फर्मों ने अपने कार्यालय खोले हैं. जिन फर्मों को टेंडर दिया गया है, वहां पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन कर समय लिया जा सकता है और निर्धारित जगह पर जाने के बाद उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वह फर्म देगी. इसके अलावा, सरकारी वाहनों को तत्काल अपडेट करने के निर्देश कलेक्टर की ओर से जारी किए गए हैं.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads