IPL में सिर्फ विराट कोहली के ही नाम है अद्भुत कीर्तिमान, 252 मैचों में 8000 से ज्यादा रन बनाए
विराट कोहली ने पिछले एक दशक में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी मिशाल बहुत ही कम देखने को मिलती है। टारगेट को चेज करते हुए कोहली का बल्ला जमकर बोलता है और वह चेज मास्टर के नाम से फेमस हैं। उनके रिकॉर्ड के ताज में बड़े से बड़ा रिकॉर्ड मौजूद है और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। सुपर स्टार बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम पर ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। लेकिन ये रिकॉर्ड आने वाले समय में टूट सकते हैं। लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसका आने वाले समय में टूटना बहुत ही मुश्किल है। विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल के 252 मैचों में कुल 8004 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने आईपीएल में हर वो उपलब्धि हासिल की है, जो किसी दूसरे बल्लेबाज के लिए सपना रही है, लेकिन सब कुछ करने का बावजूद वह आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं। शायद उनकी ये मुराद इस सीजन पूरी हो जाए।
आईपीएल के सभी सीजन एक ही टीम से खेले हैं विराट कोहली
विराट कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और वह आईपीएल के पहले सीजन से ही अभी तक आरसीबी के लिए ही खेले हैं। आईपीएल 2025 में वह आरसीबी की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आईपीएल के अभी तक गुजरे 17 सीजन में एक ही टीम से खेले हैं और दूसरा कोई भी ऐसा करिश्मा नहीं कर पाया है। यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी नहीं।
धोनी और रोहित भी आईपीएल में दो-दो टीमों से खेले
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स से साल 2008 से ही खेल रहे हैं। लेकिन बीच में CSK की टीम पर दो साल का बैन लगा था, जिसकी वजह से वह फिर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेले थे। वहीं रोहित शर्मा आईपीएल की शुरुआत में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेले थे। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गए।