आईपीएल में कर दिखाया अनोखा कारनामा, शतक और हैट्रिक एक साथ बनाये
बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने वाला खिलाड़ी किसी भी क्रिकेट टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. टीम में एक सच्चा ऑलराउंडर हमेशा प्लेइंग इलेवन में एक उपयोगी विकल्प होता है क्योंकि वह कई विभागों में योगदान देता है. आईपीएल ने टूर्नामेंट के इतिहास में कई बेहतरीन ऑलराउंडर देखे हैं, लेकिन फिर भी टूर्नामेंट में शतक और हैट्रिक बनाने का अनोखा कारनामा सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही किया है.
रोहित शर्मा
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक हैट्रिक और दो शतक बनाकर अनोखा कारनामा किया है. उन्होंने आईपीएल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेक्कन चार्जस के लिए खेलते हुए हैट्रिक दर्ज की थी, जब उन्होंने अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट किया था. जिस मैच में उन्होंने हैट्रिक ली, उसमें रोहित ने 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया और फिर 17वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट लेकर अपना स्पेल जारी रखा. अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जीन-पॉल ड्यूमिनी मौजूदा भारतीय कप्तान के प्रभावशाली स्पेल के तीन शिकार थे.
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के इतिहास में दो शतक भी लगाए हैं. उनका पहला शतक आईपीएल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ (नाबाद 109) आया था और उनका दूसरा शतक 2024 में आया जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाए थे.
शेन वॉटसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आईपीएल इतिहास में 4 शतक बनाए हैं और 1 हैट्रिक ली है. आईपीएल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए, वॉटसन ने सबसे पहले पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन को आउट किया था. इसके बाद वह17वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लौटे और पहली और दूसरी गेंद पर मोइसेस हेनरिक्स और कर्ण शर्मा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो-दो शतक बनाए. उन्होंने आईपीएल 2013 में सीएसके के खिलाफ आरआर के लिए खेलते हुए 101 रनों की पारी खेलकर अपना पहला शतक बनाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फिर केकेआर के खिलाफ आरआर के लिए खेलते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली. उनके अन्य दो शतक क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2015 और 2018 सीजन में आए.
सुनील नारायण
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण ने टूर्नामेंट के इतिहास में एक हैट्रिक और एक शतक भी बनाया है. नारायण ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ KKR के लिए खेलते हुए अपनी एकमात्र हैट्रिक बनाई. नारायण ने डेविड हसी, अजहर महमूद और गुरकीरत सिंह मान को लगातार आउट किया और 4 ओवरों में (3/33) के गेंदबाजी आंकड़ों के साथ मैच का अंत किया.
आईपीएल में उनका पहला और एकमात्र शतक आईपीएल 2024 में आरआर के खिलाफ आया था. केकेआर की ओर से खेलते हुए उन्होंने राजस्थान फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी.