आज से जशपुर में शिव महापुराण' की कथा सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा, 27 मार्च तक चलेगी - CGKIRAN

आज से जशपुर में शिव महापुराण' की कथा सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा, 27 मार्च तक चलेगी


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे हैं. यहां वो 21 मार्च से 27 मार्च तक शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे. इस बीच हेलीकॉप्टर से मधेश्वर महादेव की परिक्रमा भी करेंगे. इनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहें. बता दें, मधेश्वर पहाड़ जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है. इस पहाड़ को दुनिया का सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग कहलाने का गौरव प्राप्त है.  ये जगह कई मायनों में खास है. धार्मिक,पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी ये जगह खास है. मधेश्वर पहाड़ की प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से लोग यहां अपने स्ट्रेस को रिलीव करने के लिए आते हैं. 

लोगों को यहां पहुंचने पर एक सकारात्मक ऊर्जा का भी आभास होता है. खूबसूरती और इसके धार्मिक महत्व की वजह से मधेश्वर पहाड़ को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में मान्यता मिली है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है. जशपुर जिले की पहचान में विश्व के इस प्राकृतिक शिवलिंग का विशेष स्थान है.सावन के महीने में यहां भगवान शिव के भक्तों की काफी अधिक भीड़ लगती है.  

प्रदीप मिश्रा शिवपुराण की कथा सुनाने की वजह से देशभर में लोकप्रिय हुए हैं. भगवान शिव की कथा सुनाने से उनको एक विशेष पहचान मिली है.ये अपने कथावाचन में शिवजी की महिमा के बारे में बताते हैं. स्कूल के दिनों में ही वे भजन-कीर्तन कराने का शुभकार्य शुरू कर दिए थे. 




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads