रायपुर महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे और मीलन चौबे ने किया मतदान - CGKIRAN

रायपुर महापौर प्रत्याशी दीप्ती दुबे और मीलन चौबे ने किया मतदान


छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान को लेकर सभी मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा समेत बुजुर्ग भी मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस बीच रायपुर महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी मीलन चौबे और कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ती दुबे ने भी वोटिंग की है। दोनों सपरिवार समेत मतदान किए। इसके साथ ही दोनों प्रत्याशियों जनता से अपील की है।

रायपुर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोरा भाटा स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग की। वोटिंग से पहले उन्होंने मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ वोटिंग की।

रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर रही है। जनता में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। मैंने लगातार 15 साल नगर निगम में जनता के अधिकारों के लिए काम किया है, भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया है, तो जनता मुझे मेरे अनुभव का पूरा लाभ देगी और हमारे पक्ष में मतदान होगा

रायपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने मतदान किया है। उन्होंने आनंद समाज वाचनालय मतदान केंद्र में वोटिंग की। मतदाताओं के साथ दीप्ति दुबे और प्रमोद दुबे कतार में खड़े नजर आए। अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। इसके बाद उन्होंने मतदान किया। उन्होंने कहा कि जनता में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट कर रही है। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads