उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया - CGKIRAN

उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

 



उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा-पाटन के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने ग्राम सांकरा में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम वासियों से अपील किये और शपथ दिलाये जागरुकता रैली मे स्वयंसेवको ने स्लोगन एवं  नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जैसे- पहले मतदान-फिर जलपान. हम सब ने यह ठाना है- शत-प्रतिशत मतदान कराना है. सुन ओ मनटोरा के दाई - मतदान करे म होही भलाई.

पहली बार मतदान करने वाले मतदाता को मतदान करने की अपील किये और मतदान केंद्र मे मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज को ले जाने के लिए बताया गया जिससे युवाओं मे काफी उत्साह नजर आया .कार्यक्रम की अध्यक्षता,अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) अमित दीक्षित ने किया.कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो.(डॉ.)पी. के. संगोडे के  निर्देशन मे हुआ.कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गागेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे हुआ. डॉ राजपूत ने सभी को शत-प्रतिशत मतदान के लिये शपथ दिलाया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads