पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में BJP की शानदार जीत - CGKIRAN

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में BJP की शानदार जीत


कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के 6 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों 9, 10, 11, 12, 13 और 14 में मतदान हुए। इसमें कुल 33 अभ्ययर्थी निर्वाचन मैदान पर रहे। छह में से पांच जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कवर्धा और सहसपुर लोहारा दोनों विकासखंड अंतर्गत कुल 203 ग्राम पंचायतों में मतदान हुए। इसमें 508 मतदान केन्द्र थे। इसमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों 9, 10, 11, 12, 13 और 14 में मतदान हुए, जिसमें 33 अभ्यर्थी शामिल थे। सबसे अधिक चर्चा में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों 10, 11 और 14 का रहा। क्षेत्र क्रमांक 10 में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथी कैलाश चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की। कैलाश चंद्रवंशी झंडाकांड के समय विजय शर्मा के साथ जेल तक की यात्रा में शामिल रहे।

वहीं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र 11 में भाजपा के दो प्रत्याशियों जिन्हें जय वीरु के नाम से जाना जाता है इनके बीच ही मुख्य मुकाबला रहा। इसमें पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने बाजी मारी। वहीं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 में भी दो भाजपाई के बीच मुकाबला रहा। इसमें ईश्वरी साहू ने जीत दर्ज किया। आधिकारिक घोषणा 20 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय से टेबुलेंशन के पश्चात की जाएगी।

जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 35 रहा। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी रहे। क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 36 रही। इसमें 4 अभ्यर्थी रहे। क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 26 में 7 अभ्यर्थी रहे। क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 34 में सबसे अधिक 8 अभ्यर्थी रहे। क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 30 में 4 प्रत्याशी रहे। क्षेत्र क्रमांक 14 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 42 रही जिसमें 6 प्रत्याशियों ेके बीच मुकाबला रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads