इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मनाया गया संविधान दिवस - CGKIRAN

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मनाया गया संविधान दिवस

 कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में दिनांक 26-11-12024 को संविधान दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ जी. के. दास, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार भारिया ने, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे श्री आर. पी. कुजुर जी।

कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में स्थित विवेकानंद सभागार में हुआ, अतिथियों ने बाबासाहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के छायाचित्र में माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, अपने उद्धबोधन में अधिष्ठाता डॉ दास सर ने बताया कि कैसे संविधान की परिकल्पना की गई, संविधान  हमारे सभी देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, संविधान में निहित बातें हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जिसे पढ़कर, आत्मसात कर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं।

सभी उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया एवं अपने देश की संविधान की रक्षा करने की शपथ ली।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads