कवासी लखमा का बड़ा बयान, ईवीएम से चुनाव होगा तो कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव - CGKIRAN

कवासी लखमा का बड़ा बयान, ईवीएम से चुनाव होगा तो कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव


देशभर में हो रहे ईवीएम मशीनों से चुनाव और बस्तर के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. प्रेसवार्ता में लखमा ने कहा, आगे होने वाले विधानसभा में ईवीएम मशीन से चुनाव होता है कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी. कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रहा है. बैलेट पेपर से ही चुनाव होना चाहिए. कांग्रेस को किसी का डर नहीं है. भाजपा के नेता डरने वाले हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। कवासी लखमा ने कहा कि अब आगे होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस नहीं लड़ेगी। साथ ही कहा कि अगर चुनाव ईवीएम से होगा तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। 

जनता कह रही कांग्रेस को वोट दे रहे पर मशीन अलग चल रहा : लखमा

कवासी लखमा ने कहा, चाहे महाराष्ट्र का चुनाव हो या केरल का चुनाव हो, केवल कांग्रेस के लोग ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों की जनता भी कह रही है कि कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, लेकिन मशीन अलग चल रहा है. ऐसी स्थिति में देश में क्यों सरकार बैलेट पेपर से चुनाव नहीं करा रही है. बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर पूरे इंडिया गठबंधन द्वारा विरोध प्रदर्शन की चर्चा चल रही है. बस्तर के नेता भी विरोध का समर्थन कर रहे हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads