कांग्रेस - भाजपा दोनों अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश ने डाला वोट - CGKIRAN

कांग्रेस - भाजपा दोनों अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश ने डाला वोट

 


छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार है। सभी मतदान केन्द्रों में वोटिंग जारी है। यह सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच होने वाला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वहीं रायपुर से सांसद रह चुके सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं। रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। दक्षिण की जनता चुनावी अखाड़े में उतरे 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी.  रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने बूथ क्रमांक 51 में मतदान किया. विधायक मोतीलाल साहू ने सुनील सोनी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया.  सुबह से लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। आकाश शर्मा ने सुंदरनगर पोलिंग बूथ पर अपनी मां, पत्‍नी, और बहनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकते हैं वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अहम जानकारियां दी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यदि किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों का पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज के जरिए भी वोट डाल सकता है. इसमें शर्त ये है कि मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए.

सीएम विष्णुदेव साय की रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से अपील

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर दक्षिण के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा "रायपुर दक्षिण के मतदाताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बनें".

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads