छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 18.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसी बीच भाजपा रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी सोनी अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व बताते हुए सभी मतदाताओं से मतधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के पर्व में आपके एक-एक वोट का बड़ा महत्व है.
रायपुर दक्षिण उप चुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया मतदान
Wednesday, November 13, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 18.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसी बीच भाजपा रायपुर दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी सोनी अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व बताते हुए सभी मतदाताओं से मतधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के पर्व में आपके एक-एक वोट का बड़ा महत्व है.
बता दें कि रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। इसी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है।
Previous article
Next article
