सेना के जवानों का सशस्त्र सैन्य समारोह का धमाकेदार आगाज, रोमांचक प्रदर्शन
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह का भव्य उद्घाटन आतिशबाजी के साथ हुआ। जवानों ने घुड़सवारी से लेकर मोटर साइकिल स्टंट में अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों की वीरता को सलाम करते हुए कहा, सेना की वर्दी में जवानों को देखकर गर्व होता है। उन्होंने युवाओं से अग्निवीर बनने और सेना में शामिल होने का आह्वान किया।
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह का शुभारंभ आतिशबाजी के साथ हुआ, जहां दर्शकों ने सेना के अद्भुत कौशल और वीरता का प्रदर्शन देखा। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।समारोह की शुरुआत घुड़वारी में जवानों द्वारा दिखाए गए कौशल से हुई, जिसमें 18 वर्षीय प्रिंस ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। सूबेदार जान के नेतृत्व में सैन्य बैंड ने देशभक्ति की 11 धुनें प्रस्तुत की, जिनमें "ऐ मेरे वतन के लोगों" जैसी धुनें भी शामिल थीं, जो राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ाने में सफल रहीं।
डेयरडेविल मोटर साइकिल स्टंट का प्रदर्शन कैप्टन आशीष राणा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 17 जवानों ने हैरतअंगेज स्टंट्स जैसे डबल वे क्रॉसिंग, थ्री मैन बैलेंसिंग, और रिवर्स सैल्यूट जैसे कारनामे दिखाए। इन स्टंट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "सेना के जवानों का साहस देखकर मैं रोमांचित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। सेना की वर्दी में जवानों को देखकर जोश बढ़ता है। हमारी सेना अनुशासन और दक्षता के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है।" उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सेना में जाने का कोई भी अवसर न गंवाएं और अग्निवीर बनने का सपना देखें।
सैन्य प्रदर्शनी के जरिए युवाओं में सेना के प्रति जोश भरने का भी काम किया जा रहा है. प्रदर्शनी में आने वाले युवाओं को सेना में भर्ती की प्रक्रिया भी बताई जा रही है. सेना में कैसे भर्ती होती है. सेना की क्या भर्ती प्रक्रिया है इन सभी बातों की जानकारी भी दी जा रही है. इसके साथ ही अग्निवीर योजना के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जा रही है. सैन्य प्रदर्शनी में आने वाले स्कूल और कॉलेज के छात्र सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं.