अब नवा रायपुर से चलेगी छत्तीसगढ़ की साय सरकार, मंत्री-अफसरों के बंगले भी लगभग तैयार - CGKIRAN

अब नवा रायपुर से चलेगी छत्तीसगढ़ की साय सरकार, मंत्री-अफसरों के बंगले भी लगभग तैयार


छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं. सीएम ने नवरात्रि के पहले दिन नए बंगले में जाकर पूजा की है, जो अगले तीन दिनों तक चलेगी. इस पूजा के बाद प्रदेश में यह चर्चा तेज हो गई है कि सीएम अपना घर जल्द ही बदलने वाले हैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नये आवास में तीन दिवसीय पूजा पाठ का आयोजन किया गया है. अब तय हो गया है कि साय की सरकार नवा रायपुर से चलेगी. सबसे आकर्षक नया सीएम हाउस होगा.  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द नए सीएम हाउस में शिफ्ट हो सकते हैं. नवा रायपुर सेक्टर 24 में सीएम आवास बनकर तैयार हो गया है. सीएम साय का नया बंगला पूरे 8 एकड़ में बनाया जा रहा है, जिसको बनाने में कुल लागत 65 करोड़ का बताया जा रही है. बंगले का सारा काम लगभग खत्म हो चुका है. बस लाईटिंग और साज-सज्जा का काम बचा हुआ है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. सीएम साय का नया बंगला काफी लग्जरी है. बंगले में 6 बेडरूम, फैमली और लिविंग रूम के साथ ही प्राईवेट थियेटर और बड़ी सी लाइब्रेरी भी बनाई गई है.

अभी तक नवा रायपुर से सिर्फ मंत्रालय ही संचालित हो रहे थे. अब तय हो गया है कि साय की सरकार नवा रायपुर से चलेगी. लोगों को मंत्री से मिलने और आवेदन देने के लिए रायपुर जाना पड़ता था. नवा रायपुर से सरकार के कामकाज होने पर लोगों का मंत्री से मिलना और मंत्रालय में आवेदन देना आसान हो जायेगा. मंत्री से मिलने और आवेदन देने के लिए मंत्रालय जाने में लगने वाले समय की बचत हो सकेगी. बताया जा रहा है कि नवरात्रि में पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परिवार संग सीएम आवास में शिफ्ट हो जाएंगे. देश का सबसे आकर्षक नया सीएम हाउस होगा.

नए सीएम हाउस में साज-सज्जा का काम तेजी से चल रहा है. लाइटिंग का काम दिन में होने के बाद रात को टेस्टिंग का काम चल रहा है. सीएम हाउस का फ्रंट एलिवेशन पूरा का काम हो चुका है. दूसरे राज्यों से आए तकनीशियन लाइटिंग के काम को एक अलग लुक देने में जुटे हैं. सीएम हाउस पर अभी तक लगभग 65 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

अभी तक मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के 14 आवास बनकर तैयार हो चुका हैं. सभी मंत्री के आवास एक जैसे दिखेंगे. ऐसे में कोई भी मंत्री छोटे-बड़े आवास होने की बात नहीं कर पाएगा. मंत्री के लिए 13 आवास और एक विधानसभा अध्यक्ष के लिए बनाये गये हैं. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के आवास में फिनिशिंग कार्य जारी है. 

 लगभग आधे एकड़ में अधिकारियों के होंगे आवास

 23 साल बाद पहली बार अफसर के आवासा आधे एकड़ यानी करीब 22000 वर्गफीट में बने होंगे. बड़ा एरिया लॉन का होगा. नवा रायपुर के सेक्टर 18 में अभी 78 अफसरों का आवास तैयार हो रहे हैं. राज्य के अफसरों को अभी तक 4000 वर्गफीट वाले ही बंगले अलॉट होते आए हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads