अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री साय, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज - CGKIRAN

अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री साय, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज


 छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सरगुजा संभाग के दो विधायक रायपुर रवाना हुए हैं, जिन्हें मंत्री बनाने की चर्चा हो रही है. बता दें कि आज शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राजभवन पहुंचे थे. राजभवन में उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चर्चा और तेज हो गई है कि साय कैबिनेट का विस्तार होने वाला है और तारीख तय हो गई है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम दे दिए हैं.

अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा कि साय सरकार में तीन नए मंत्रियों को जगह मिलेगी. सरगुजा के विधायकों को मंत्री मंडल में मौका मिल सकता है. राजेश अग्रवाल और प्रबोध मिंज का प्रोफाइल मजबूत है. प्रबोध मिंज 2 बार महापौर और आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. विधायक राजेश अग्रवाल पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को विधानसभा चुनाव में हराकर विधायक बने हैं. राजेश अग्रवाल और प्रबोध मिंज के रायपुर रवाना होने के बाद सरगुजा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.

बता दें कि आज ही सुबह सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि इंतजार करिए, जल्द ही विस्तार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार उनके विदेश दौरे से पहले भी हो सकता है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 22 अगस्त से पहले विदेश दौरे पर जा रहे हैं, इसके पहले मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर भाजपा हाईकमान ने मंजूरी दे दी है. जानकारों के अनुसार, 18 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

हरियाणा की तर्ज पर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

हरियाणा में भी 90 विधायक हैं. हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आ रहे हैं. नियमों के तहत विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं, इस लिहाज से 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच नामों को लेकर उथल-पुथल के हालात अब भी बरकरार हैं. इस बीच भाजपा संगठन के एक भरोसेमंद सूत्र ने अब तक चर्चाओं में रहने वाले नामों के उलट नए नाम की चर्चा छेड़ दी है. इन नामों में अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग से विधायक गुरू खुशवंत सिंह और दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव शामिल हैं. इससे पहले तक जिन नामों को लेकर चर्चा रही हैं, उनमें अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव, पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत जैसे विधायकों के नाम शामिल थे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads