अब घर बैठे एक क्लिक पर होगी प्रॉपर्टी टैक्स जमा, सीएम ने 46 निकायों के लिए लांच किया पोर्टल
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को 46 नगरीय निकायों के लिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का उद्घाटन किया. इसके माध्यम से अब प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. अब उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे और ना ही लाइन में लगना होगा। मंगलवार को सीएम साय ने 46 निकाय के लोगों को बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के लांच होने से अब घर बैठे ऑनलाइन संपत्तिकर जमा किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को बिलासपुर में ‘स्वच्छता संगम’ में शामिल होने पहुंचे थे। बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में तीन नगर निगम बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी तथा 43 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा के लिए जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल का शुभारंभ किया। एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान की यह सुविधा स्थानीय स्वशासन को आधुनिक बनाने और नागरिकों को घर बैठे सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे कर संग्रहण में भी तेजी आएगी।
‘स्वच्छता संगम’ में नगरीय निकायों में स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को ऊंचा उठाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 पर आधारित वीडियो का विमोचन किया।
