महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से जुड़ेगा नाम
महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 15 अगस्त से उनके नाम महतारी वंदन योजना में जोड़े जाएंगे. इसके बाद नाम जुड़ने वाली महिलाओं को प्रति महीने ₹1000 दिए जाएंगे. दरअसल, छत्तीसगढ़ की वंचित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फिर से आवेदन करने का मौका मिलेगा. महिलाएं 15 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकती है. हालांकि आवेदन भरने की शुरुआत बस्तर जिले से होगी. ऐसे में सबसे पहले इसका लाभ बस्तर संभाग में नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े गांव की वंचित महिलाओं को होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभागीय समीक्षा बैठक में वंचित महिलाओं को फिर से आवेदन करने के लिए निर्देश दिए थे. आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी. वहीं आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 है. बता दें कि 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
महतारी वंदन योजना के लिए कौन है पात्र
विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हैं.महिलाओं की आयु कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिएविधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड फॉर्म, बैंक पासबुक, फोटो आदि दस्तावेज ले जाने होंगे.