छग में खिलेगा 'कमल' या 'हाथ' मारेगा बाजी
देश भर में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान हुआ है। आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इंडिया का जनादेश 4 जून को आएगा .इससे पहले अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आ जाएंगे.16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी। परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे। 2024 का आम चुनाव भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव है जो कुल 44 दिनों तक चला।बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग हुई थी। जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग हुई वहीं दूसरे चरण 26 अप्रैल में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर तीन सीटों पर मतदान हुआ। तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान हुआ था। 4 जून को कई नेताओं के चेहरे खिलेंगे तो कई नेताओं के लिए आने वाले साल बड़े ही कष्ट से गुजरेंगे.कोई जीतेगा और कोई हारेगा.लेकिन इसली जीत उस लोकतंत्र की होगी जिस पर भरोसा करके हर एक हिंदुस्तानी ने वोटिंग की है. अब एग्जिट पोल से पहले सट्टा बाजार के अनुमान सामने आने लगे हैं.
क्या है एग्जिट पोल्स- एग्जिट पोल्स एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कुछ मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर यह समझने की कोशिश की जाती है कि जनता ने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट दिया है। एग्जिट पोल्स चुनाव के अंतिम दिन होते हैं, जब वोटिंग खत्म होती है और वोटर्स मतदान केंद्रों से बाहर निकलते हैं इससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है। एग्जिट पोल्स पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषकों को चुनावी ट्रेंड्स समझने में मदद करते हैं। इन पोल्स के आधार पर मीडिया चुनाव परिणामों की पूर्वानुमानित रिपोर्टिंग भी करता है। एग्जिट पोल्स करने वाली एजेंसियां लगातार अपनी प्रक्रिया को बेहतर कर रही हैं। जिससे आम तौर पर फाइनल चुनावी नतीजों की झलक तो मिल ही जाती हैय़ कभी-कभी ये अनुमान बिलकुल सटीक भी साबित हुए हैं, लेकिन कई बार ये अनुमान गलत भी हुए हैं और ऐसा होने की गुंजाइश हमेशा रहती है।
छत्तीसगढ़ की वीआईपी सीटें
* कोरबा लोकसभा सीट- सरोज पांडेय , बीजेपी
* बस्तर लोकसभा सीट- कवासी लखमा, कांग्रेस
* राजनांदगांव लोकसभा सीट- भूपेश बघेल, कांग्रेस
* रायपुर लोकसभा सीट- बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी
* महासमुंद लोकसभा सीट- ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस
लोकसभा सीटों पर ये प्रत्याशी रहे आमने-सामने
* बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के महेश कश्यप के सामने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा
* राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय के सामने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
* कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भोजराज नाग के सामने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर
* महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी के सामने कांग्रेस के प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
* रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस के रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
* दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद विजय बघेल के सामने कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू
* सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी के चिंतामणि महाराज के सामने कांग्रेस की शशि सिंह
* रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया के सामने कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह
* बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू के सामने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह यादव
* जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश जांगड़ के सामने कांग्रेस के डा.शिवकुमार डहरिया
* कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के सामने कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत