पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन दाखिल - CGKIRAN

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन दाखिल

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. आज सबसे पहले पीएम मोदी ने पांच वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 मई, 2024 को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा भरा. नामांकन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत  राज्यों के मुख्यमंत्री भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे. हालांकि नामांकन से पहले पीएम मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर काल भैरव का आशीर्वाद लिया.  बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था. वहीं पीएम यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वाराणसी सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 01 जून, 2024 को मतदान होगा. पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में पहली बार वह इस सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इसके बाद 2019 में भी वह वाराणसी से जीतकर संसद पहुंचे. इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम के सामने इंडिया गठबंधन के अजय राय होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की फोटो एक्स पर पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि काशीवासियों का एक ही संकल्प - फिर एक बार, प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार...। हर हर महादेव...।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने हम लोगों को याद किया. आज हम लोग प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री ने 400 पर का जो नारा दिया है. वह नारा बुलंद होने वाला है. हम लोग यहां पर मौजूद थे और सब लोगों ने प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दिया 400 का जो नारा दिया है वह पार होगा हमको विश्वास है. एनडीए गठबंधन की ही सरकार बना रही है.

ये हैं पीएम मोदी के 4 प्रस्तावक

पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर हैं. पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं. वहीं, बैजनाथ पटेल OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. लालचंद कुशवाहा OBC बिरादरी से हैं और संजय सोनकर दलित समाज से हैं.

बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करने से पहले सोमवार को लगभग 4 घंटे का रोड शो किया. फिर प्रधानमंत्री आज सुबह सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर पहुंचे और बाबा काल भैरव का दर्शन किया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads