इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में पीएम मोदी, तीसरी बार एक ही सीट से नामांकन - CGKIRAN

इस बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में पीएम मोदी, तीसरी बार एक ही सीट से नामांकन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार नामांकन कर स्वतंत्र भारत के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू और भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली है। दोनों पूर्व प्रधानमंत्री अपने अपने क्षेत्र (एक ही लोकसभा) से चुनाव लड़कर भारी मतों से जीते थे। अब मोदी ने बतौर पीएम तीसरी बार एक ही लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरकर बराबरी की है। पीएम मोदी ने नामांकन के साथ लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोकी है. 2014 में उन्होंने 24 अप्रैल को, 2019 में 26 अप्रैल को और इस बार आज 14 मई को नॉमिनेशन किया. पिछले 2 बार से नरेंद्र मोदी वाराणसी से बड़े अंतर से जीतते रहे हैं. इस बार वाराणसी में 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने पहले दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना और फिर काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद वाराणसी से लगातार तीसरे चुनाव में नामांकन किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में नरेंद्र मोदी के साथ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. वहीं, पीएम के अलावा 27 और प्रत्याशियों ने वाराणसी सीट पर अपना पर्चा फाइल किया है. इससे पहले 14 प्रत्याशी पर्चा फाइल कर चुके थे. इस सीट पर सातवें और अंतिम चरण यानी एक जून को वोटिंग होनी है.

प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट से पंडित नेहरू तीन बार 1951-52, 1957 और 1962 में सांसद रहे और तीनों ही बार उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर देश की बागडोर संभाली। पं. नेहरू को देश का पहला प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ। वैसे तो भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पांच बार लखनऊ से सांसद रहे हैं, लेकिन लगातार 1996, 1998 और 1999 में सांसद बनने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद पर रहने का गौरव हासिल हुआ। अब नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 में वाराणसी के सांसद निर्वाचित हुए। दोनों ही बार उनके नेतृत्व में केंद्र में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनीं। तीसरी बार फिर से मोदी ने वाराणसी ने नामांकन करके दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की एक ही लोकसभा सीट से लगातार तीन बार चुनाव लडऩे की बराबरी कर ली है।

पांच साल तक का कार्यकाल पूरा करने वाले पीएम

जवाहर लाल नेहरू--16 साल 286 दिन

इंदिरा गांधी--11 साल 59 दिन

मनमोहन सिंह--10 साल 04 दिन

नरेंद्र मोदी--9 साल 350 दिन

अटल बिहारी वाजपेयी--6 साल 64 दिन

राजीव गांधी--5 साल 32 दिन

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads