आटे के चोकर भी हैं फायदेमंद, ऐसे करे इस्तेमाल - CGKIRAN

आटे के चोकर भी हैं फायदेमंद, ऐसे करे इस्तेमाल


आटा किसी भी रसोई के बेसिक इंग्रेडिएंट्स में से एक है। इसका उपयोग मुख्य रूप से रोटियां, हलवा या कुकीज बनाने में किया जाता है। लेकिन, कई बार आटे में से जो चोकर निकलता है, उसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। शायद, आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि इस चोकर की मदद से आप घर के कई कामों को चंद मिनटों में आसान बनाती हैं।  जी हां, आज इस लेख में हम चोकर के कुछ ऐसे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा और इन तरीकों को आजमाने के बाद आपके कई काम आसान हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं। 

चीटियों को घर से दूर करें 

घर के अंदर अगर चीटियों की संख्या बहुत अधिक मात्रा में हैं, तो चीटियों को भगाने के लिए आप चोकर का आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चीटियों वाली जगह पर चोकर की मदद से एक लाइन बना दीजिए। ऐसे करने से कुछ ही देर में चीटियां उस जगह से भाग जाती हैं। कहा जाता है कि चोकर की खुशबू के चलते कुछ ही देर में उस स्थान से भाग जाती हैं। जब चीटियां भाग जाएं तो आप चोकर की अच्छे से सफाई कर लीजिए।

गार्डन में करें इस्तेमाल

आप ये तो ज़रूर जानती होंगी कि केले, आलू और सेब आदि चीजों के छिलके को आसानी से खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर जानते हैं, तो आपको बता दें कि ठीक इसी तरह बेकार समझे जाने वाले इस चोकर को पौधे के लिए खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए चोकर को किसी अन्य चीज में मिक्स करने की ज़रूरत भी नहीं है। इसके लिए चोकर को लीजिए और मिट्टी के ऊपर डालकर छोड़ दीजिए। एक तरह से चोकर जैविक खाद की तरह काम करता है।

स्टेनलेस स्टील की सफाई करें

घर में स्टेनलेस स्टील के जितने भी बर्तन है उसे साफ करने या फिर चमक लौटाने के लिए आप चोकर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक से दो कप चोकर के साथ दो से तीन चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। मिश्रण मिक्स करने के बाद इससे स्टेनलेस स्टील के बर्तन की सफाई कर लीजिए। साफ करने बाद आप देखेंगी कि बर्तन एकदम नया दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से किचन सिंक की भी अच्छे से सफाई कर सकती हैं।

इन कामों में भी करें इस्तेमाल 

चीटियों को घर से दूर करने,  खाद के रूप में इस्तेमाल करने और स्टेनलेस स्टील बर्तन की सफाई करने के अलावा आप चोकर को कई अन्य कामों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आप लोहे के बर्तन से लेकर तांबे के बर्तन की भी सफाई कर सकती हैं। इसके अलावा आप जानवरों के भोजन के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे-कबूतर के लिए दाना के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। गाय-भैंस आदि जानवर भी इसे बड़े प्रेम के साथ खाते हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads