14 मई को पीएम मोदी करेंगे नामांकन दाखिल, शामिल होंगे कई सीएम और केंद्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए 14 तारीख मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन में कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पीएम उस दिन रोड शो भी करेंगे। इसके लिए अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही वहां पहुंच चुके है। बात दें कि पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार को शहर में करीब 6 किमी लंबा मेगा रोड शो करेंगे. वहीं पीएम मोदी के नामांकन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जिसमें एनडीए के सभी दलों के नेताओं के साथ 12 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर.
लोकसभा का आखिरी चरण 1 जून को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लडऩे जा रहे हैं. वह 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री के नामांकन को भव्य बनाने की पूरी तैयारियां कर ली है। भाजपा शासित और सहयोगी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को नामांकन में शामिल करने का निमंत्रण भेज दिया गया है। इसमें उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, राजस्थान के भजन लाल शर्मा और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साह नामांकन में शामिल होंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में एकजुटता दिखाने के लिए 12 मुख्यमंत्री, 20 केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे. साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेता भी शामिल होंगे. पीएम मोदी पर्चा भरने से एक दिन पहले यानी सोमवार को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री का करीब 6 किमी लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शाम 4 बजे शुरू होगा और काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचकर खत्म होगा. इस दौरान वाराणसी के लोग उनका स्वागत करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी लंका चौराहे से सोनारपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक से गुजरते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे.
रोड शो के लिए आम लोगों को निमंत्रण
पीएम मोदी के रोड शो के लिए भाजपा ने 10 लाख लोगों को जुटाने को लक्ष्य रखा है. इसके लिए काशी की पूरी जनता को खुला निमंत्रण दिया गया है. यह पहली बार है जब पीएम मोदी के रोड शो के लिए वाराणसी के आम लोगों को न्योता दिया गया है.