13 मई को चुनाव का चौथा चरण, चौथे चरण के साथ ही 18 राज्यों में खत्म हो जाएंगे लोकसभा चुनाव - CGKIRAN

13 मई को चुनाव का चौथा चरण, चौथे चरण के साथ ही 18 राज्यों में खत्म हो जाएंगे लोकसभा चुनाव


लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के साथ ही राजनीतिक दलों के सामने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती है। इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 13 सीट, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल व मध्य प्रदेश की 8-8, बिहार की पांच सीट, झारखंड और ओडिशा की 4-4 सीटों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान होगा.  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई हाईप्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में हैं. कई दिग्जगों की किस्मत दांव पर लगी हैं. इनमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव, गिरिराज सिंह सरीखे कई नेता शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी ने एक बार फिर महुआ मोइत्रा पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने अमृता राय को मैदान में उतारा है. अमृता कृष्णानगर के पूर्व राजघराने की सदस्य हैं. नदिया जिले के अंतर्गत कृष्णानगर सीट को जीतने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां प्रचार कर चुके हैं. 

तेलंगाना की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट हैदराबाद से एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार पांचवीं बार चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने इस बार ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर चुनाव लड़ रहे हैं. हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है. ओवैसी साल 2004 से लोकसभा में हैदराबाद का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं. 2019 के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी करीब तीन लाख वोटों के अंतर से विजयी हुए थे.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है. बसपा की तरफ से इमरान बिन जफर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इस सीट पर मुख्य मुकाबला अखिलेश और सुब्रत पाठक के बीच बताया जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सुब्रत पाठक ने कन्नौज से जीत दर्ज की थी. उन्होंने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को शिकस्त दी थी. सुब्रत को कुल 5,63,087 वोट और डिंपल को कुल 5,50,734 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में कन्नौज से डिंपल यादव सांसद चुनी गई थीं.

पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी उम्मीदवार व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के बीच टक्कर है. भाजपा ने इस सीट से निर्मल कुमार को मैदान में उतारा है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी वर्तमान में यहां से सांसद हैं. वह 1999 से लगातार पांच बार बहरामपुर से निर्वाचित हो चुके हैं. 2019 के चुनाव में चौधरी ने 80,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads