छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान, वोटिंग में इस बार 1.31 प्रतिशत की हुई वृद्धि - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान, वोटिंग में इस बार 1.31 प्रतिशत की हुई वृद्धि


छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 तीन चरणों में  19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को संपन्न हुआ. 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ. 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर मतदान हुआ. राजनांदगांव सीट पर 77.42 प्रतिशत, कांकेर में 76.23 प्रतिशत और महासमुंद सीट पर 75.02 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 7 मई को तीसरे चरण में 71.98 प्रतिशत मतदान हुआ.  इस बार सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 79.89 था. वहीं, रायगढ़ में 78.85 और जांजगीर चांपा में 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ. कोरबा लोकसभा सीट पर 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, बिलासपुर में 64.77, दुर्ग में 73.68 और रायपुर में 66.82 फीसद मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में 72.8 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव से इस बार वोटिंग परसेंटेज में 1.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.  हाई-प्रोफाइल रायपुर सीट पर मुकाबला बीजेपी के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के बीच था. एक अन्य प्रमुख सीट राजनांदगांव में भाजपा के मौजूदा सांसद संतोष पांडे का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुआ. कोरबा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा.दुर्ग में, कांग्रेस ने मौजूदा भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ नया चेहरा राजेंद्र साहू को चुना. बस्तर में कांग्रेस के फायरब्रांड नेता कवासी लखमा का मुकाबला भाजपा के नये चेहरे महेश कश्यप से हुआ. महासमुंद और कांकेर सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसदों को हटा दिया और महासमुंद सीट पर पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी और कांकेर सीट पर भोजराज नाग को मैदान में उतारा. कांग्रेस ने महासमुंद में राज्य के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांकेर में बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा. 2004 से 2014 तक तीन आम चुनावों में भाजपा ने 11 में से 10 सीटें जीतीं. 2019 के चुनावों में, भाजपा को नौ सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को दो सीटें मिलीं. इस बार देखना होगा कि लोकसभा सीट पर कौन बाजी मारता है. मतगणना 4 जून को होगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads