हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में कल अमित शाह भरेंगे हुंकार - CGKIRAN

हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में कल अमित शाह भरेंगे हुंकार


छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अब चरम सीमा में पहुंच चुका है लगातार स्टार प्रचारकों के साथ-साथ स्थानीय नेता भी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लग गये है। जगह जगह रैली और साभाएं होने लगी है। प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल सियासी पारा उफान पर होगा। इस दिन राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश में रेैली और साभाएं होगी। बता दें कि 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे है वहीं राहुल गांधी का भी बस्तर में कार्यक्रम है। दोनों ही पार्टियां अपने अपने नेताओं के सभा के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहें है ताकि बस्तर इनके झोली में आ जाये। वहीं इसके बाद 14 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह भी छत्तीसगढ़ के सबसे हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में प्रचार करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में बड़ी चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट हाईप्रोफाईल हो गई है क्योंकि यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। भूपेश बघेल पिछले विधानसभा चुनाव में जीत कर मुख्यमंत्री बने थे और प्रदेश के विकास के लिए अनेक कार्य भी किये है। गोबर खरीदी, गोै मूत्र खरीदी और किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए कई जनकल्याणकारी कार्य किए है। युवाओं को बेराजगारी भत्ता देकर युवाओं के बीच में अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी। वहीं भाजपा ने वर्तमान सांसद पर अपना भरोसा जताया है। इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार में जुटे हैं. सीएम विष्णुदेव साय गरियाबंद और राजिम के बाद महासमुंद के तुमगांव और बस्तर के बीजापुर में प्रचार कर रहे हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी आज जनता का विश्वास बन चुका है. पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं. देश को निराशा, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और असुरक्षा की भावना से निकालकर पीएम मोदी ने आशा, खुशहाली और विकासवाद के नई बुलंदी पर पहुंचा दिया है. बस्तर को, बीजापुर को भारत के विकास के मानचित्र में दिल्ली के साथ कदम से कदम ताल करते हुए देखने के लिए हमे महेश कश्यप और भाजपा को भारी मतों से जिताना होगा.

आपको बता दें जहां कांग्रेस केंद्र सरकार की नाकामियों और झूठे वादों को लेकर जनता के बीच जा रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटाले को लेकर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रही है. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. ऐसे में देखना ये होगा कि कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक अपनी रैलियों से कितना असर जनता पर डाल सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी अपने स्टार प्रचारकों के जरिए छत्तीसगढ़ में भीड़ जुटा रही है. शनिवार 13 अप्रैल को ही बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के दो लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा और बालोद जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जहां राजनाथ बस्तर के बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप और कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करेंगे.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads